रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में काम-काज प्रारंभ करने के पूर्व उन्हें सेनेटाइजेशन करने के निर्देश मुख्य सचिव को जारी किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ‘सेनेटाइजेशन ड्राईव‘ चलाकर कार्यालयों की साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जैसी तैयारियां जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को पूर्व में 25-25 लाख रूपए की राशि भी जारी की गई है.
जीते जी माँ करती थी दान,इसलिए उनकी बरसी में बेटा व् बहू ने किया 210 किलो आटे का दान
बघेल ने निर्देश में कहा है कि निकट भविष्य में ‘लाॅकडाउन‘ समाप्त होने एवं शासकीय कार्यालयों में काम-काज आरंभ होना संभावित है। शासकीय कार्यालयों में बड़ी संख्या में आमजनों का आना भी स्वाभाविक है। देशव्यापी इस आपदा का प्रभाव लम्बी अवधि तक रहना निश्चित है। इसलिए कार्यालयों में सेनेटाइजेशन आवश्यक है। ताकि कोविड-19 वायरस के प्रसार की गति को नियंत्रित रखा जा सके.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में सबसे अधिक कारगर है “मास्क” https://t.co/I9CISJlvri via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 27, 2020