महासमुंद-15 मार्च, शहर के 70 हजार आबादी को रविवार से दिया जाएगा तीन समय पानी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पदभार ग्रहण करते हुए शहर को तीन समय पानी देने की घोषणा को मूर्त रूप देते हुए आज रविवार से नगरवासियों को तीन समय जल आपूर्ति की जाएगी।
https;-कोरोनावायरस के फैलने पर सोशल मीडिया में फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में एक गिरफ्तार
पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि प्रातः 6.30 बजे, दोपहर 2 बजे तथा संध्या 7 बजे लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। वहीं 5. 30 बजे पेयजल आपूर्ति का समय में बदलाव करते हुए शाम 7 बजे पानी की सप्लाई होगी।पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जल संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। इस लिए पानी को व्यर्थ बहने न दे। सभी लोग घरेलू या सार्वजनिक नल कनेक्शन में टोटी जरूर लगाएं। क्योंकि जल है, तो कल है..
https;-राम वनगमन परिपथ के साथ-साथ सिरपुर का भी किया जाएगा विकास
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
वैज्ञानिकों ने जीभ के कैंसर के लिए संभावित नई थैरेपी का मार्ग किया प्रशस्त https://t.co/dp58NELnWr via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 14, 2020