भिलाई-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई के अंतर्गत कैंप प्रखंड के बैकुंठ धाम में डॉ प्रियंका रेडी को श्रद्धांजलि गई दी गई.विश्व हिंदू परिषद बजरंग दलके सदस्यों द्वारा कैंडल जलाकर उनको श्रद्धांसुमन अर्पित किए यह कार्यक्रम बजरंग दल भिलाई जिला संयोजक रवि निगम के मार्गदर्शन में हुआ.
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री कमल साव, प्रांजल शुक्ला ,बैकुंठ धाम खंड संयोजक रवि शर्मा , कैंप प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव ,कैंप प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल साव, जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन, कैंप प्रखंड सह संयोजक डोमन साहू, कैंप प्रखंड अखाड़ा प्रमुख दीपक कुमार प्रजापति ,उदय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, आकाश चौधरी, अमन चौधरी, अनूप कुमार, सुशांत उपाध्या, प्रकाश यादव, लेखराम पटेल,अनिल कुमार, अनुज सिंह, सतीश कुमार, सूरज विश्वकर्मा, प्रिंस, देवराज रूपेश देवगन, संचित केशरी,गोविंद यादव, अमर, बार्बी, रोहित, देव, जयप्रकाश इत्यादि अनेक बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659