छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ मैरीकॉम जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एशिया ओशेनिया ओलिम्पिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरीकॉम ने इक्यावन किलोग्राम वर्ग में न्यूज़ीलैंड की तस्मिन बेनी को पांच शून्य से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में मैरीकॉम का मुकाबला फिलिपीन्स की आयरिश मैग्नो से होगा।अब तक, 11 भारतीय मुक्केबाज़ इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें अमित पंघल भी शामिल हैं।राष्ट्रमंडल पदक विजेता गौरव सोलंकी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।आज छह भारतीय मुक्केबाज़ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल को जीत कर तोक्यो ओलिम्पिक के लिए क्वालिफाई करने का प्रयास करेंगे। इनमें लवलीना बोरोगोहेन, पूजा रानी, विकास कृष्ण, आशीष कुमार, सचिन कुमार और सतीश कुमार शामिल हैं।
https;-खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा रेस्टोरेंट व् ढाबा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
भारतीय धाविका प्राची चौधरी डोपिंग के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने कहा है कि भारतीय धाविका प्राची चौधरी को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन इस वर्ष 20 फरवरी से लागू होगा।विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रूीय डोपिंग रोधी एजेंसी की सूची के अनुसार स्टेरॉयड आग्जेंड्रोलोन प्रतिबंधित दवा है। पिछले वर्ष 30 दिसंबर के दिन पटियाला में प्राची से सैंपल लिया गया था जो स्टेरॉयड आग्जेंड्रोलोन के लिए पोजिटिव पाया गया था। प्राची ने बी-सैंपल विश्लेषण के अधिकार का उपयोग नहीं किया।
https;-‘जइया मिर्च‘ पर शोध के लिए छत्तीसगढ़ के किसान को मिला राष्ट्रीय सम्मान-
हमसे जुड़े ;- Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
92 सचिवो का एक दिन का वेतन कटा एवं 28 सचिवो का रोका गया वेतन,लापरवाही के चलते https://t.co/Zoxi7LRgof via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 7, 2020