देशभर में विभिन्‍न राज्‍यों से 3800 विशेष रेलगाडि़यों का किया गया संचालन

अब तक बावन लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्‍य तक पहुंचा चुकी है

फाइल फोटो
फाइल फोटो

आज नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि देशभर में विभिन्‍न राज्‍यों से कुल तीन हजार आठ सौ विशेष रेलगाडि़यों का संचालन किया गया है। भारतीय रेल विशेष श्रमिक रेलगाडियों के जरिए अब तक बावन लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्‍य तक पहुंचा चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि भारतीय रेल श्रमिक रेलगाडि़यां चलाने की राज्‍यों की सभी मांगें पूरी करने के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि अस्‍सी प्रतिशत ऐसी रेलगाडियां उत्‍तर प्रदेश और बिहार के विभिन्‍न स्‍थानों के लिए चलाई जा रही हैं। उन्‍होंने बताया कि भारतीय रेल ने लॉकडाउन के बाद से अलग-अलग जगहों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्‍य लोगों को उनके गंतव्‍य स्‍थल तक पहुंचाने के लिए एक मई से ही विशेष श्रमिक रेलगाडि़यां संचालन शुरू कर दी थीं।

फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने 39 ट्रेनों के लिए रेल्वे को 3.74 करोड़ से ज्यादा राशि का भुगतान

रेलगाडि़यों के विलंब से चलने के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि कुल तीन हजार आठ सौ चालीस श्रमिक रेलगाडि़यों में से केवल चार रेलगाडि़यों ने गंतव्‍य स्‍थल तक पहुंचने में 72 घंटे से अधिक का समय लिया। उन्‍होंने कहा कि कुल चलाई जा रही रेलगाडि़यों में से केवल एक दशमलव 85 प्रतिशत के मार्ग में ही परिवर्तन किया गया। श्री यादव ने कहा कि विभिन्‍न राज्‍यों से श्रमिक रेलगाडि़यां चलाए जाने की मांग अब घट कर केवल चार सौ 49 रह गई है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU