वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित-

महासमुन्द :कलेक्टर जन-चौपाल तथा अन्य माध्यमां से प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अछरीडीह के सचिव  प्रेमलता सूर्यवंशी को 14वें वित्त की राशि में अनियमित्तता करने के आरोप में, बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रोहिना के सचिव बैगाराम गंधेल को मनरेगा अन्तर्गत कराए गए कार्य पनखत्ती तालाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण में वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में एवं पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुंदेली के तत्कालिन सचिव डोमन प्रसाद ताण्डे एवं वर्तमान सचिव  मुकेश दीवान को वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में निलंबित किया गया है.

जिला पंचायत द्वारा इन पंचायत सचिवों के विरूद्व विभागीय जांच करने के आदेश भी जारी किया गया है। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रिसेकेला के पंचायत सचिव  होरीलाल राठिया, ग्राम पंचायत नूनपानी के सचिव  दिनेश कुमार बारिक एवं पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिपरौद के सचिव  हरिचरण चौहान को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर उक्त तीनों सचिवां का 02-02 वार्षिक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोका गया है तथा भविष्य में पुनर्रावृत्ति नहीं करने की चेतावनी जारी किया गया है.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST