महासमुंद-पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरायपाली पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की गई कार्यवाही का खुलासा की गई.खुलासा में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा बताया गया कि जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 के मद्देनजर अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गया.
https;-फर्जी ख़बरें समाचार जगत में नए खतरे के रूप में उभरी हैं-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
इसी तारतम्य में 20 जनवरी को थाना सरायपाली पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा की तरफ से एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किए जाने वाला है सूचना की जानकारी के लिए प्रभारी ने प्रभारी के नेतृत्व में भोथलडीह चौक NH-53 में स्टाफ लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 13 यूए 8318 को रोका गया तो वाहन में एक सिल्वर रंग की जरकिन में 50 लीटर महुआ शराब भरा हुआ मिला अवैध शराब बरामदगी पर पता चला कि वाहन में थाना सिंघोड़ा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 51 वृन्दानंद भोई पिता शौकीलाल भाई उम्र 47 वर्ष निवासी प्रेतंडीह थानापाल सरायपाली सवार है जो उक्त शराब के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया.
https;–खेलो इंडिया युवा स्पर्धाओं में आज 57 स्वर्ण पदकों पर फैसला
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध महासमुंद पुलिस ने प्रधान आरक्षक वृन्दानंद भोई द्वारा अवैध शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है आरोपी के कब्जे से शराब के अलावा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया है.
https;-देवाशीष स्कूल में वार्षिक उत्सव” शिक्षा और संस्कारों के बगैर जीवन अधूरा: स्वामी अभ्यानंदजी “
पुलिस की इस कार्यवाही से सभी को एक स्पष्ट संदेश है कि शराब का तस्कर चाहे कोई भी हो उस पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही विभाग के किसी भी कर्मचारी की अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली राजीव शर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी सरायपाली मल्लिका तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई है.
https;-आश्रयगृह मामले में ब्रजेश ठाकुर और 18 अन्य को ठहराया गया दोषी
पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के लिए 20.88 करोड़ रूपए वितरित- https://t.co/sDZEe6YeIF via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 20, 2020
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU