जशपुरनगर:पत्थलगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के सेंट जेविरर्स अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्कूल के संचालक को नोटिस जारी करके दो दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शासन एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन का भूगतान करना है एवं किसी भी स्थिति में कर्मचारियों की सेवा समाप्ति नहीं की जानी है। उन्होंने नोटिस में स्कूल संचालक को कहा है कि आपके द्वारा संस्था में कार्यरत 6 शिक्षकों का 25 मार्च 2020 को सेवा समाप्ति कर दी गई है.
आपके द्वारा उक्त कृत्य शासकीय आदेशों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है। इस संबंध में स्कूल संचालक को दो दिवस के अंदर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पत्थलगांव में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है.विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि समय पर स्पष्टीकरण प्राप्त न होने अथवा प्राप्त जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी.
सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर जारी कारण बताओ नोटिस https://t.co/XSXm4pecRO via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 17, 2020
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 10 लाख रूपए का योगदान https://t.co/RzHoSr7h1n via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 17, 2020