बलौदाबाजार-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने आज जिला स्तरीय कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के उपरांत अस्पताल की एमसीएच उपखण्ड को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। इससे जिला अस्पताल के मुख्य खण्ड में स्वास्थ्य विभाग की सामान्य सेवायें पूर्ववत जारी रहेंगी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल सहित स्थानीय डाॅक्टरों ने उन्हें अवलोकन कराकर कोविद से निपटने की अब तक की तैयारियों से अवगत कराया।
यह भी पढ़े;-कोरोनावायरस: स्वास्थ्य कर्मियों व् कार्यकर्ताओं के लिए लर्निंग प्लेटफार्म शुरू करने की घोषणा
मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने लगभग घण्टे भर तक जिला अस्पताल में की गई तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने भवन में प्रस्तावित आईसीयू, आयसोलेशन वार्ड, लैब, डाॅक्टर्स एवं नर्सेस कक्ष आदि का निरीक्षण किया और कोविड प्रोटोकाॅल के अनुरूप तैयार रखने को कहा। प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविद अस्पताल में मरीजों एवं डाॅक्टरों के प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग मार्ग होगा।
विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने प्रदेश के अन्य जिलों में बनाये गये व्यवस्था के अनुरूप यहां भी तैयारी करने के निर्देश दिये। सीजीएमएससी को सुझाये गये तमाम व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने एक सौ मरीजों के भर्ती होने की स्थिति में लगने वाले तमाम जरूरतों का आकलन कर मांग प्रस्तुत करने को कहा ताकि इसकी पूर्ति संचालनालय से तत्काल की जा सके। इलाज के लिए बाहर से आने वाले डाॅक्टरों के यहां ठहराने की जरूरत पड़ेगी। इसकी भी तैयारी करने को कहा गया है।
उन्होंने जिले में कार्यरत निजी अस्पतालों और उनकी बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। टीम में राजधानी रायपुर से आये रेस्पायरेटरी मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. आर.के.पण्डा, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. ओपी सुन्दरानी सहित सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डाॅ अभय सिंह परिहार सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े;-“कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया व् स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15,000 करोड़ स्वीकृत
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST