ये कम्पनी ला रहा है भारत का पहला 5G मोबाइल कीमत जान चौक जायेगे आप –

प्रतीकात्मक फोटो

स्मार्टफोन निर्माता रियलमी द्वारा पेश किए जाने वाले भारत के पहले 5जी हैंडसेट की कीमत करीब 50,000 रुपए होगी।
कंपनी के  ने बताया है की किया कि 2018 में  में आने बाद रियलमी(realme) भारत में 5जी स्मार्टफोन की पेशकश करने वाला १st ब्रांड बनने के लिए तैयार है। हालांकि देश में नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने की वजह से कंपनी भारत में 24 फरवरी को 5G फोन की पेशकश के लिए तैयार है.

http:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलगाडि़यों से पर्दे और कम्‍बल हटाने का निर्देश

रियलमी(realme) 5जी हैंडसेट में 865 स्नैपड्रैगन(snapdragon) चिपसेट होगा और यह 50,000 रुपए के करीब उपलब्ध होगा।’मोबाइल फोनसेट की जानकारी देने वाली एक अग्रणी वेबसाइट(website) का अनुमान है कि कम क्षमता वाला चिपसेट (chipset) बाजार में 25,790 रुपए के करीब उपलब्ध हो सकता है.

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU