कोवि़ड-19 के कारण 25 से 30 अगस्त तक होने वाली यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भी रद्द होने से खिलाड़ियों को को एक और झटका लगा है.इससे पहले तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टल चुके हैं जबकि डायमंड लीग के यूजीनी, ओरिगोन और पेरिस चरण स्थगित किये जा चुके हैं.कोरोना वायरस महामारी के कारण 25 से 30 अगस्त तक होने वाली यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भी रद्द होने से खिलाड़ियों को लगभग पूरा सत्र ही गंवाना पड़ गया है.
एक बयान में चैम्पियनशिप की आयोजन समिति और फ्रेंच एथलेटिक्स महासंघ (एफएफए) ने कहा ,‘‘ हमारे लिये इंसान की सेहत और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई इस समय किसी भी और चीज से ऊपर है.’’इससे पहले तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टल चुके हैं जबकि डायमंड लीग के यूजीनी, ओरिगोन और पेरिस चरण स्थगित किये जा चुके हैं.यूरोपीय एथलेटिक्स ने कहा कि आयोजन समिति और एफएफएए के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.
यह भी पढ़े;-कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित
कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला टोक्यो ओलंपिक स्टाफ का सदस्य
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के स्टाफ का एक सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को 1 साल के लिए टाल दिया गया है जबकि अन्य खेल गतिविधियां स्थगित हैं.
टोक्यो आयोजकों ने एक बयान में बताया कि यह 30 से 40 वर्ष के बीच की उम्र का एक पुरूष कर्मचारी है जो मुख्यालय परिसर में कार्यरत था.उसका कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.इस सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.कर्मचारी को फिलहाल क्वारंटीन में रखा गया है समिति में 3500 लोगों का स्टाफ है और आयोजकों ने कहा कि करीब 90 प्रतिशत घर से काम कर रहे हैं.कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को 1 साल के लिए टाल दिया गया है जबकि अन्य खेल गतिविधियां स्थगित हैं.
यह भी पढ़े;-थाईलैंड और मलेशिया के भारोत्तोलक नहीं ले सकेंगे टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं को दे रही है एक अनोखी सजा देखे वीडियो https://t.co/YePqMQVXmf via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 24, 2020