मास्क की कालाबाज़ारी करते मेडिकल दुकानदर पकड़ाया, दुकान निलम्बन का प्रस्ताव

430610-2207

बलौदाबाजार-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में काम आने वाले मास्क की कालाबाज़ारी करते हुऐ कसडोल के एक मेडिकल दुकान पकड़ा गया। तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस एवं ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर मास्क बेचते हुए दुकान मालिक को पकड़ लिया। मेडिकल दुकान के लाइसेंस निलम्बन की अनुशंसा सहित प्रस्ताव राजधानी रायपुर स्थित उच्च कार्यालय भेजा जा रहा है।

https;-अतिआवश्यक सेवाओं और प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद

तहसीलदार सिन्हा ने बताया कि जिला कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल द्वारा दवाई दुकानों की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है। टीम को तहसील मुख्यालय कसडोल के कॉलेज रोड स्थित आकाश मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ज्यादा दर पर मास्क बेचने की शिकायत मिल रही थी। दुकान के प्रोपराइटर उमेश साहू हैं। शुरुआत में उन्होंने दुकान में मास्क नहीं होना बताया। बाद में कड़ाई बरतने पर उन्होंने बताया कि 30 मास्क उन्होंने 7800 रुपये में खरीद कर लाये थे। इनमें से कुछ का अपने पारिवारिक सदस्यों के उपयोग के लिए है। गहराई से पूछताछऔर पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत किये जाने पर 350 रुपये प्रति नग के हिसाब से मास्क बेचे जाने की बात स्वीकार की गई।

https;-मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली

दुकान से 4 नग मास्क बरामद भी किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर  किशोर ठाकुर और नमूना सहायक रूखमणी कंवर द्वारा भी नमूना लिया गया। उनके द्वारा प्रकरण तैयार के दुकान के लाइसेंस निरस्तीकरण का प्रस्ताव रायपुर भेजा गया है। टीम ने इसके बाद सर्वा, छाँछी, सेल, कटगी के मेडिकल दुकानों की भी जांच की। सेल के मुकेश मेडिकल स्टोर्स का मालिक दुकान खुला छोड़ कर नदारद था। उसे भी शो कॉज़ नोटिस जारी की गई है। जांच टीम में टीआई दीनबन्धु ध्रुव, एएसआई  बंजारे, ड्रग इंस्पेक्टर किशोर ठाकुर,पटवारी ऋषिकेश मिश्रा, नोहर साहू, आरक्षक लोमश साहू और मिलन साहू शामिल थे।

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU