Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में बुधवार को 67 – 53 कोरोना पाॅजिटीव...

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में बुधवार को 67 – 53 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-28 अक्तूबर 2020 बुधवार को मिले जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 67 है

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4558 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 53 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3862 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 64 है.

बैंक ने पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम मशीन सहित मेडिकैटेड मैट्रिक्स दिया दान में

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 26 बागबाहरा 05 पिथौरा 03 बसना 17 सरायपाली 16 है इस तरह से आज जिले कुल 67 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 23 ट्रू-नाॅट 78  रैपिड एंटीजेन 786 कुल टेस्ट  887 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 67 रही.

फर्जी बिल बनाकर बड़े पैमाने पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले नेटवर्क का भांडाफोड़

जिले में कोरोना के 53 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 53 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 16 मरीज़ बलौदाबाजार विकासखण्ड में मिले हैं। भाटापारा विकासखण्ड में 9, बिलाईगढ़ में 12, कसडोल में 11, पलारी में 3 और सिमगा में 2 मरीज़ों का रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिला है। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5401 हो गई है।

ट्री गार्ड खरीदी में अनियमितता संसदीय सचिव ने कलेक्टर को जांच के लिए लिखा पत्र

सीएमएचओ ने बताया कि स्वस्थ होने पर 17 लोगों को आज छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 4300 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब केवल 1005 सक्रिय मरीज़ रह चुके हैं, जिनका इलाज़ जारी है। जिले भर में आज 850 लोगों की कोरोना जांच की गई।

बड़ी उपलब्धि-मुख्यमंत्री के नरवा कार्यक्रम को केन्द्र सरकार करेगी पुरस्कृत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com