महासमुंद -कलेक्टर सुनील कुुमार जैन की अपील पर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ 15 लाख 33 हजार 938 रुपए स्वेच्छा से योगदान किये हैं। इस संबंध में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ड़ी पी वर्मा ने बताया कि जिले के अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से योगदान के लिए मार्च 2020 के वेतन देयक में से एक दिन का वेतन कटौती करवाई है। इस वेतन कटौती की कुल राशि एक करोड़ 15 लाख 33 हजार 938 रुपए हैं। कटौती की कुल राशि 10 अप्रैल 2020 को शासन द्वारा प्रदाय निर्धारित लेखा शीर्ष 8443-00-800-001 में जमा की गई हैं।
यह भी पढ़े-36 गढ़ के विभिन्न मानस मंडली के कलाकारों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 138615 रुपये की सहयोग राशि दी
रायपुर : सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिए 14.12 लाख का योगदान
रायपुर-जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वस्फूर्त होकर अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। आज बैंक द्वारा 14 लाख 12 हजार 708 रूपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया गया है। इस नेक कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैंक एवं सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी लोगों से मुक्त हस्त राहत कोष में धनराशि जमा कराने की अपील की गई है। प्रदेश के औद्योगिक व्यापारिक, सामाजिक संगठनों के अलावा आम नागरिक द्वारा भी इस कोष में लगातार योगदान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े-3.9 अरब डॉलर की आर्थिक मदद 32 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
लाॅकलाडन में धारा 144 का उल्लंघन, गुड़ संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज- https://t.co/e4QuQe5PyT via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 17, 2020