मलेशिया में बड़ी राजनीति उठापटक के बीच पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर पार्टी के संविधान के उल्लंघन का आरोप है कि 18 मई को एक दिवसीय संसद सत्र के दौरान महातिर मोहम्मद संसद में विपक्ष के साथ बैठे थे.ऐसा करके उन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है और उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.
पार्टि प्रीबूमि बेरसतु मलेशिया (पीपीबीएम) के कार्यकारी सचिव मोहम्मद सुहैमी याहया ने महातिर मोहम्मद एक पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने संसद में विपक्ष के साथ बैठकर पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निष्कासित किया जा रहा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मुहिद्दीन यासीन की सरकार को समर्थन नहीं दिया.
कार में बर्थ डे पार्टी मनाते हुए 7 युवकों को पड़ा मंहगा,पार्टी अपराध में बदली
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ महातिर ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. इसमें उनके बेटे मुखरिज महातिर, पूर्व में युवा एवं खेल मंत्री सैयद सद्दीक सैय्यद अब्दुल रहमानपूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप-वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा शामिल हैं.
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में महातिर ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मुहिद्दीन ने नेतृत्व वाली पीपीबीएम ने फिर पकातन हरपन गठबंधन को छोड़ दिया और 2018 में चुनाव हारने वाली पार्टियों से मिलकर एक नया गठबंधन बनाया था. इसी साल 1 मार्च को मुहिद्दीन ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU







































