भोपाल-राज्यपाल की पहल पर राजभवन में संरक्षित खेती का कार्य तेजी से प्रगति पर है.आधुनिक उद्यानिकी खेती का व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत करने हाईटेक पॉली हाऊस का निर्माण किया गया है.
राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि राजभवन के पॉली हाऊस में वर्ष-भर सब्जियों का उत्पादन होगा.पॉली हाऊस में उगाई गई सब्जी की गुणवत्ता उत्तम होती है.खुले में की गई खेती की तुलना में पॉली हाऊस में नियंत्रित वातावरण में खेती होने से फसल की उत्पादकता भी कई गुना अधिक बढ़ जाती है.
http;-राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक सहित महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से फोन कर जाना हालचाल
यह कीट-व्याधियों से भी मुक्त होती है.जैविक सब्जी उत्पादन भी सरलता से होता है.पॉली हाऊस में टमाटर, लाल-पीली शिमला मिर्च, धनियाँ, पालक, मैथी, लाल भाजी, ब्रोकली और सलाद के पौधों का रोपण किय गया है.
राज्यपाल के सचिव दुबे ने बताया कि रसायन और कीटनाशकों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए संरक्षित और पारम्परिक खेती को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है.उन्होंने बताया कि राजभवन में संरक्षित खेती का व्यावहारिक स्वरूप तैयार किया गया है.इस विधि में मिट्टी पर निर्भरता कम होती है.
इस विधि से उद्यानिकी फसलों का अधिक उत्पादन सरलता से होता है.नगरीय क्षेत्रों के निवासी इस आधुनिक विधि से अपने घरों पर बिना मिट्टी के भी जरूरत के अनुसार सब्जियाँ उगा सकते हैं.राजभवन में इस विधि का व्यावहारिक रूप तैयार किया गया है.यहाँ से किसान और सब्जी उत्पादक सीख-समझकर संरक्षित खेती को अपना सकते हैं.
‘अम्फान’ तूफान को लेकर ओडिशा के 12 तटीय जिलों में जारी किया गया अलर्ट
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU