मुंबई: गोवंडी में एक भिखारी बुरजू चंद्र आजाद के आवास से 8.77 लाख रुपये और लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद इनमे से ज्यादातर सिक्के को पुलिस ने बरामद की है बताया जाता है उसकी मौत एक दुर्घटना में हो गई थी
एन के सासटे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, वाशी जीआरपीका कहना है कि मृतक अकेले रहते था और उनके पड़ोसी उनके बारे में कुछ नहीं जानते थे. हमने उनके निवास पर मिले दस्तावेजों के माध्यम से उनकी पहचान की और उन्हें पता चला कि उनका परिवार राजस्थान में रहता है.हमने उनके बेटे से संपर्क किया हैआने पर उसकी वस्तुए लौटा दी जाएगी