भारतीय वायु सेना का मिग -27, जो आज सेवानिवृत्त हो रहा है, वायु सेना स्टेशन जोधपुर में अंतिम बार सलामी देते हुए.इस बेड़े ने ऐतिहासिक करगिल युद्ध के दौरान गौरव हासिल किया था जब इसने दुश्मन के ठिकानों पर राकेट और बम सटीकता से गिराये थे. इस बेड़े ने आपरेशन पराक्रम में भी सक्रिय भूमिका निभायी थी.
करगिल युद्ध वर्ष 1999 में अहम भूमिका निभाने के साथ ही भारतीय वायुसेना में तीन दशक से अधिक समय तक सेवा में रहने वाले लड़ाकू विमान मिग -27 विमान शुक्रवार को वायुसेना से रिटायर कर दिया गया. अधिकारियों के अनुसार स्विंग-विंग लड़ाकू विमान वायुसेना में कई दशकों तक कई आपरेशनो में इसके बेड़े ने अहम भूमिका निभाए हैं.
#WATCH Indian Air Force's MiG-27 which retires today receives water salute at Air Force Station Jodhpur pic.twitter.com/qo1uX4o969
— ANI (@ANI) December 27, 2019
टेलीविजन अभिनेता कुशल पंजाबी ने की आत्महत्या https://t.co/dTsg4oUsR8 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 27, 2019