भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों में खरा उतरा जिला चिकित्सालय महासमुंद-

महासमुंद :भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चौदह मानकों में श्रेष्ठ पाए जाने पर जिला चिकित्सालय महासमुंद को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के तहत प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। बता दें कि विगत 10 एवं 12 फरवरी 2020 को तीन अलग-अलग प्रांतों से आए राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ दल ने गुणवत्ता जांच के दौरान जिला चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही चिकित्सा सुविधाओं व प्रबंधकीय व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया था। जिसमें निरीक्षण और आकलन के दौरान अस्पताल प्रबंधन को चौरासी प्रतिशत अंक मिले। तत्संबंध में शासन स्तर से मिले पत्र अनुसार पुष्टि करते हुए मंगलवार 14 अप्रैल 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बताया कि इसके लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एक वर्ष पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं.
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के मुताबिक बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला की ओर से अस्पताल प्रबंधन और की पूरी टीम को निरंतर मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिलता रहा है। इसी के परिणामस्वरूप अस्पताल ने राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, इसके लिए अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं.
उल्लेखनीय है कि उक्त निरीक्षण तीन दिनों तक चला था। जिसमें हरियाणा के मैडिकल ऑफिसर डॉ रविंद्र अहलावत, आंध्रप्रदेश के विजिनाग्राम जिले से सिविल सर्जन डॉ जेवीएलएम पद्मश्री व दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मौसमी सरकार ने एनक्यूएएस के मानदंडों के अनुरूप पड़ताल की थी। विशेष तौर पर रेडियोलॉजी और ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी एवं शिशु रोग विभाग सहित एसएनसीयू यानी नवजात सघन चिकित्सा इकाई में प्रदाय की जा रही सेवाओं को देख कर अस्पताल प्रबंधन की जम कर तारीफ प्रबंधन भी हुई थी। ऐसे में राज्य स्तरीय गुणवत्ता सलाहकार डॉ विक्रम शर्मा एवं कोरबा जिले के अस्पताल सलाहकार डॉ देवेंद्र गुर्जर द्वारा महासमुंद जिले को लेकर किए गए आंतरिक मूल्यांकन में अस्सी फीसदी से अधिक अंक प्राप्ति के अनुमान भी सटीक साबित हुए और जिला चिकित्सालय ने चौरासी प्रतिशत अंकों के साथ एनक्यूएएस की गुड बुक्स में अपना नाम दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि यह प्रमाणिकरण आगामी तीन वर्षों तक वैध रहेगा साथ ही साथ जिला चिकित्सालय के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार की ओर से कुछ आर्थिक सहयता भी मिलेगी.
उक्त संबंध में जानकारी साझा करने वाले अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए समूचे जिले के मरीजों का जिला चिकित्सालय से समन्यव बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार एवं आरएमएनसीएचए सलाहकार  संदीप चंद्राकर के योगदान को सराहनीय बताया.
हमसे जुड़े :-