रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने बेलारूस, युगांडा, श्रीलंका और मालदीव देश सहित 23 राज्यों के आदिवासी नृत्य दल रायपुर पहुंच गये है। शेष राज्यों के नृत्य दलों का रात्रि तक रायपुर पहुंचने की जानकारी संस्कृति विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई है।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आंध्रप्रदेश के 40 कलाकार भाग लेंगे। ये कलाकार चार अलग-अलग दल में आंध्रप्रदेश के प्रसिद्ध पारंपरिक दिम्सा नृत्य, कोम्मू नृत्य, लंबाड़ा नृत्य और चेंचू नृत्य की प्रस्तुति देंगे। साथ ही उत्तराखण्ड, अरूणाचल प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, जम्मू, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू आदि राज्यों के लोक कलाकार महोत्सव में भाग लेने रायपुर पहुंच चुके है।
गोठान मे पैरादान करने के लिए अनोखी प्रतियोगिता उत्कृष्ट ग्राम पंचायत को मिलेगा दस हजार का इनाम – https://t.co/T12zdnqH4q via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019
आज एक फिर एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला https://t.co/bvU8bamZN4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019