प्रधानमंत्री ने कहा- बजट सत्र में सरकार सभी मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए तैयार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। सर्वदलीय बैठक को सम्‍बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकतर सदस्‍यों के उन सुझावों का स्‍वागत‍ किया जिनमें कहा गया था कि इस सत्र में देश की आर्थिक स्थिति पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए।

https;-पुलिस ने 10 घंटे तक बंधक बने 15 बच्चे को छुडवाया ,घायल महिला की हुई मौत

प्रधानमंत्री ने सदस्‍यों ने अनुरोध किया कि वे यह देखें कि देश कैसे वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य से लाभ उठा सकता है। उन्‍होंने कहा कि नए साल की शुरूआत और इस बजट सत्र में यदि संसद और उसके सदस्‍य देश की अर्थव्‍यवस्‍था को सही दिशा दे पाएं तो इससे देश का सबसे अधिक भला होगा।पीएम मोदी ने सदस्‍यों से अनुरोध किया कि वे संसद में अधिक से अधिक काम सुनिश्चित करने में योगदान करें। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो सत्रों में देश ने अधिक कार्यक्षमता देखी है और लोगों ने इसका जोरदार स्‍वागत भी किया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में यह हम सबका दायित्‍व है कि सदन की कार्यक्षमता बढ़े और सभी मुद्दों पर खुले दिमाग से विचार हो।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST