महासमुंद:जिले में आज कोरोना के एक धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है.
जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या एक है।जिले में आज कोविड-19 के एक प्रकरण की जानकारी विकासखण्ड बसना से मिली हैं। संक्रमित व्यक्ति का सैंपल 18 मई 2020 को लिया गया था.
यह भी पढ़े :धन बचाना भी पैसा कमाने जैसा ही है कोरोना महामारी मे सभी की ज़िम्मेदारी दुगुनी
संक्रमित व्यक्ति पुरुष हैं, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक बताई गई हैं, जो अन्य राज्य से आए हुए मजदूर हैं, तथा उन्हें गांव के क्वारंटाइन सेण्टर में रखा गया था। इनका ईलाज रायपुर के माना में किया जायेगा। कोरोना के लिए समर्पित एम्बुलैंस इन्हें रायपुर के माना ले जाने के लिए सम्बन्धित गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं। उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड भी खंघाला जा रहा हैं। कलेक्टर ने मरीज मिलने के बाद सम्बन्धित क्वारंटाईन सेण्टरों को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। इससे बाहरी लोगों का इन केन्द्रों में आना-जाना प्रतिबंधित हो गया है.
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU