रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल पर प्रदेश में पुलिस बल के अंतर्गत सभी थानों में पदस्थ आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों को 1000 रुपये प्रति माह एवं सहायक उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक एवं निरीक्षक को 1200 रुपये प्रतिमाह ‘रिस्पॉन्स भत्ता’ की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस आशय के आदेश गृह विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस परिवार के हितों का विशेष ध्यान रखते हैं और विभाग की बैठकों में इस विषय में अक्सर चर्चाएं होती है तथा अधिकारियों से इस विषय में सुझाव लिए जाते हैं। गृहमंत्री के विशेष पहल से पुलिस मुख्यालय द्वारा गृह विभाग को रिस्पॉन्स भत्ता स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा गया था.
राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने गति अवरोधकों को हटाने के लिए विशेष अभियान https://t.co/gADNdgpsgC via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 8, 2020
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’का विमोचन किया- https://t.co/yTTar2fdZb via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 8, 2020