पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के एक खाताधारक 51 वर्षीय संजय गुलाटी का कल इस बैंक के जमाकर्ताओं के साथ विरोध रैली में हिस्सा लेने के बाद निधन हो गया.संजय गुलाटी के पीएमसी बैंक में कुल चार खाता थे जिनमें करीब 80 लाख रुपये जमा थे.घोटाला सामने आने पर आरबीआई द्वारा पीएमसी बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के बाद से वह परेशान था. ज्ञात हो कि पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद आरबीआई ने इस बैंक के ग्राहकों के लिए नकदी निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगा दिए हैं. कल 14 अक्टूबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक से छह महीने में रकम निकासी की सीमा 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी है.