Home खास खबर पाक के खिलाफ प्रदर्शन: सिख समुदाय ने जताया विरोध ननकाना साहिब की...

पाक के खिलाफ प्रदर्शन: सिख समुदाय ने जताया विरोध ननकाना साहिब की सुरक्षा करो

बागबाहरा। पाकिस्तान में सिख व हिन्दू समुदाय की लड़कियों को बलात अगवा कर जबरिया धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के विरोध में सिख व हिन्दू समुदाय ने नगर में प्रदर्शन किया।इस दौरान पाकिस्तान व प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।सभी ने अल्पसंख्यक समुदाय तथा ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में उसकी सुरक्षा की मांग की।

https;-छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण गठित,मुख्यमंत्री अध्यक्ष और खेल मंत्री होंगे पदेन उपाध्यक्ष

इस प्रदर्शन का मकसद पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाना तथा अपनी आवाज़ को संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुचाना है ताकि अंतरराष्ट्रीय सरकारें कारगर कानून बनाये की पाकिस्तान सरकार ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने मजबूर हो जावे जो निर्दोष सिखो व हिन्दुओ को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करते है और उनका बलात्कार करते हैं।नगर में हुए इस प्रदर्शन की खास बात यह थी कि विरोध मार्च में सिख हिन्दू भाइयो के अलावा मुस्लिम भाइयों ने भी पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए।प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर लिए विरोध मार्च निकाला और पाकिस्तान में अल्पसंख्यको का धर्म परिवर्तन बन्द किया जावे तथा अल्पसंख्यकों को झूठे मुकदमों में फसाना बन्द हो,लोग नारे लगाते सुने गए कि हमे इंसाफ चाहिए।

हमसे जुड़े ;-