तुर्की में पूर्वी प्रांत में एक पहाड़ी सड़क पर हिमस्खलन होने से कम से कम 26 राहत कर्मी मारे गए और 53 बर्फ में दब गए हैं।वान प्रांत के पहाड़ी से घिरे वाहसेसरी कस्बे में हुए हिमस्खलन में पांच व्यक्तियों के मारे जाने के बाद तीन सौ आपालकालीन सेवाओं के कर्मी वहां भेजे गए।आज दिन में यह टीम दोबारा हुए हिमस्खलन की चपेट में आ गई वहां के गृहमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक 11 राहत कर्मियों के शव निकाले गए है।इनमें से आठ सेना पुलिस के अधिकारी है और तीन सरकारी ग्रामीण सुरक्षा कर्मी है।
https;-गर्मी में शहर के नागरिकों को 3 समय पानी की आपूर्ति की जानी है-प्रकाश चन्द्राकर
पश्चिम एशिया में शांति बहाल करने का अमरीकी का प्रस्ताव खारिज
यूरोपीय संघ ने पश्चिम एशिया में शांति बहाल करने का अमरीकी राष्ट्रपति का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। संघ ने और अधिक फलीस्तीनी भूमि पर कब्जा करने की इस्राइल की योजना पर भी चिंता व्यक्त की है।पिछले सप्ताह जारी ट्रम्प की योजना में अलग फलीस्तीनी राष्ट्र की बात कही गई है,लेकिन इसमें फलीस्तीन की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है और पश्चिमी तट का बड़ा क्षेत्र इ्स्राइल के हिस्से में छोड़ दिया गया है।यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने एक वक्तव्य में कहा कि संघ 1967 की स्थिति के अनुरूप द्विराष्ट्र समाधान की प्रतिबद्धता पर कायम है।उन्होंने कहा कि स्थायी शांति कायम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए बकाया मुद्दों का समाधान जरूरी है।पिछले सप्ताह अमरीकी योजना जारी किए जाते समय इस्राइली अधिकारी उपस्थित थे लेकिन फलीस्तीन के किसी प्रतिनिधि ने इसमें भाग नहीं लिया।इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने कहा कि इस्राइल पश्चिमी तट को मिलाने की योजना पर आगे बढ़ना चाहता है।
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU