बिलासपुर-कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा सेवा सहकारी समिति सकरी-बहतराई में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित रूप से धान खरीदी करने, खरीदे गये धान का आधा-अधूरे स्टेक बनाने, केप-कव्हर से ढंका हुआ नहीं पाये जाने तथा खरीदा गया धान अस्त-व्यस्त रखे होने के कारण समिति प्रबंधक विवेक द्विवेदी सेवा सहकारी समिति सकरी-बहतराई के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर द्वारा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को लिखा गया है। साथ ही इसी धान उपार्जन केन्द्र में नियुक्त नोडल अधिकारी अश्वनी डहरिया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को धान खरीदी अव्यवस्था हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों के लिये नियुक्त सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों, समिति स्तर पर नियुक्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारिता विस्तार अधिकारियों एवं धान की स्टेकिंग, बारदानों के सत्यापन एवं धान के स्टॉक सत्यापन एवं रजिस्टर संधारण हेतु, नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक अभियंता, उप अभियंताओं को धान उपार्जन केन्द्रों के नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के कड़े निर्देश दिये गये हैं।
मानव तस्करी कर ले जाये गए 70 बच्चों को कराया रिहा,पांच आरोपी हुए गिरफ्तार https://t.co/1WmdtZA0dg via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 19, 2019