दो अलग-अलग मामले में 75 लीटर महुआ शराब पकडाया

खल्लारी पुलिस ने इन दोनों आरोपीयों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की

66-195

खल्लारी- रेल्वे स्टेशन के समीप संतोषी नगर पारा भीमखोज में खल्लारी पुलिस ने सोमवार 18 मई को दोपहर में दो अलग-अलग लोंगो से करीब 75 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपीयों पर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी पुलिस को मुखबीर के सुचना मिली कि संतोषी नगर मोहल्ले के कोशी बाई ध्रुव पति दुलार सिंग ध्रुव (40) जो अवैध महुआ शराब बेच रही है उसके घर में छापामारा कार्यवाही कर दो अलग-अलग प्लास्टिक जरकीन जिसमें एक जरकीन में 15 लीटर और दूसरा जरकीन में 10 लीटर संहित कुल 25 लीटर जब्त किया.

http;-110 लीटर महुआ शराब के साथ 2 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

66-01195

http;-210 लीटर अवैध महुआ शराब,05 क्विंटल लाहन के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरामद शराब की कीमत 2500 रुपये तक आंकी गई है। वहीं संतोषी नगर के ही उसी मोहल्ले पर भी अपराध क्रमांक 96/20 में देवलाल ध्रुव पिता कैलाश ध्रुव (25) से 20 लीटर वाली अलग-अलग प्लास्टिक के तीन डिब्बे में करीब 50 लीटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब जब्त किया गया है.जिसकी किमत 10,000 रुपये तक आंकी गई है. खल्लारी पुलिस ने इन दोनों आरोपीयों पर आबकारी एक्ट के तहत 34(2) पर कार्रवाई की गई है.

इस कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी टीपी.यादव, खल्लारी के थाना प्रभारी दीपा केंवट, सहायक उपनिरीक्षक चम्पुलाल साहू, प्रधान आरक्षक अवधराम गोयल चेतन सिन्हा, माधव यादव, आरक्षक रमाकांत साहू, पुनदास भास्कर, तिलक तिवारी आदि पुलिस के जवानों का योगदान रहा.

कोरोना मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की जांच की मांग

कस्टम मिलिंग कार्य नहीं करने वाले मिलर्स के विरुद्ध की गई कार्रवाई-

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU