प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन दिया और एलान किया की देश भर में लॉक डाउन 3 मई तकल बढ़ा दिया गया है…अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से खोलने की योजना पर आगे बढ़ते हुए कोविड-19 हॉटस्पॉट में कड़े प्रतिबंधों को जारी रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा नए हॉटस्पॉट का उभरना हमारे दृढ़ संकल्प के लिए एक चुनौती है। पीएम ने परिस्थिति से निपटने में राज्य सरकारों की भूमिका की भी सराहना की।
कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े फैसले लेते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की इस अवधि में 20 अप्रैल तक सख्त नियमों का पालन किया जाएगा जिसके बाद प्रत्येक स्तर पर परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद हॉटस्पॉट्स को छोड़कर बांकि जगहों पर लॉकडॉउन में सशर्त ढील दी जा सकती है। यह स्वीकार करते हुए कि राष्ट्र ने लॉकडाउन के लिए एक बड़ी आर्थिक कीमत चुकाई है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मानव जीवन को बचाने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता है”।
यह भी पढ़े;-ब्राइट स्टार इंवेस्टमेंट्स प्राईवेट लिमिटेड ने दिए 2.50 करोड़ रूपए की सहयोग राशि
गरीबों और वंचितों पर लॉकडाउन के प्रभाव को कम करने के लिए, पीएम मोदी ने आश्वस्त किया कि उनका कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 15 अप्रैल को कोरोनोवायरस से संबंधित नए दिशानिर्देशों को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा।प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि देश में दवाइयों और राशन का पर्याप्त भंडार है और देशवासियों तक इसकी आपूर्ति बनाए रखने की चुनौतियों से भी लगातार निपटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत है और लगातार इसका विस्तार किया जा रहा है।
जनवरी में कोरोना वायरस के जांच के लिए सिर्फ एक लैब था, आज ऐसे 220 लैब्स हैं। वैश्विक अनुभव बताता है कि प्रत्येक दस हजार मरीज पर 1,500-1,600 बेड्स की जरुरत पड़ती है। भारत में इस वक्त एक लाख बेड्स के इंतजाम किए जा चुके हैं। यही नहीं, 600 से ज्यादा प्रतिबद्ध कोविड अस्पताल बनाए जा चुके हैं और इन सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा वैज्ञानिकों से पूरी दुनिया और मानवता के कल्याण के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के लिए वैक्सीन बनाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े;-96%अंको के साथ जिला अस्पताल को सर्वोच्च स्थान,मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्वालिटी एसयुरेन्स अवार्ड
हमसे जुड़े :-