दुनियाभर में कोरोना का उत्पात जारी है.संक्रमण के मामले साढ़े तेरह लाख के पार पहुंच गए हैं.मृतकों का आंकड़ा 76 हजार से पार कर गया है.अमेरिका, इटली और स्पेन इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.जापान सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए टोक्यो समेत देश के सात हिस्सों में महीने भर के लिए आपातकाल लगाने का एलान किया है.
यह भी पढ़े;-मंत्रिसमूह की बैठक में कोविड-19 संक्रमण से निपटने की रणनीति पर की गई चर्चा
स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना मृत्यु का औसत आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 13 हजार 798 हो गई.अमेरिका में भी हालात संभल नहीं रहे हैं.वहीं ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को और 133 लोगों की जान चली गई.
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आईसीयू में शिफ्ट किया गया हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. संक्रमण से लड़ रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री को ढाढ़स बधाते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘डटे रहिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. उम्मीद है आप जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से बाहर आ जाएंगे.’
यह भी पढ़े;-कोविड-19 प्रबंधन के लिए राज्यों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निधि में दिए गए 3 हज़ार करोड़ रुपये
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
अपने जन्म दिवस पर दीपक ने 2 लाख 50 हजार व् आस्था ने 1 लाख रूपय दी सहायतार्थ राशि https://t.co/EyNltJB7tb via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 7, 2020