महासमुंद-पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने रेहटीखोल चेंकिंग पाइंट पर एक कार की तलाशी के दौरान मिली रकम 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपये के बारे में खुलासा किया.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूकर के द्वारा जिले एवं बॉर्डर में स्थित समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि बॉर्डर एरिया में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां या अवैध परिवहन संचालित ना हो जिस पर लगातार बॉर्डर में नाकाबंदी कर क्षेत्रों में सतत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य में आज रेहटीखोल चेंकिंग पाइंट जोकि उड़ीसा राज्य जिला बरगढ़ से लगा हुआ है इसमें पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ के तरफ से एक कार OR17 K/5205 आई जिसे पुलिस द्वारा रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनका नाम पूछने पर बैठा एक व्यक्ति ने अपना नाम प्रतीक छापडिया पिता गोविंद प्रसाद (30) एवं वाहन चालक सुन्दर सोना पिता दारू सोना (28) निवासी नदीमाडा मेंन रोड बरगढ़ बताया और और निजी काम से रायपुर जाना बताया.
इस दौरान बातचीत में उक्त दोनों व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगी जिस पर मौके पर उपस्थित पुलिस स्टाफ द्वारा व्यक्ति एवं कार की तलाशी ले गई प्रथम दृष्टया वाहन की तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु यह सामान नहीं मिला लेकिन उनके पास एक लॉकर की चाबी मिली जिसके बारे में पूछने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया तब पुलिस की टीम को शक होने पर बारीकी से निरीक्षण कर तलाशी लिया गया.
कार तलाशी पर वहां के डिग्गी के पास एक गुप्त चेंबर दिखाई दिया जो पिछली सीट पर बना हुआ था जो उक्त चाबी से खुला चेंबर खोलने पश्चात चेंबर के भीतर तीन बैग मिले जिसे खोलकर देखा गया जिसमे भारी मात्रा में 2000,500 व् 100 के नोट मिले उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ना ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके उक्त तीनों के बारे में उन्होंने बताया कि बैग में 1,99,200 रुपए है आइल बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्र साहू ,शोभा वर्मा, छत्तर पाटिल, चितरंजन प्रधान ,सुशांत बहरा रमाकांत देवेंद्र साहू नरेंद्र प्रधान के द्वारा की गई.