मध्य प्रदेश से शुक्रवार की रात एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, बताया जा रहा है कि ये विमान एक निजी विमानन अकादमी का था, एयर स्ट्रिप पर उतरते समय यह हादसा हो गया.जिससे विमान में सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई.
https;-निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत
बताया जाता है कि उक्त विमान ‘चाइम्स एकेडमी’ का था.विमान धाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था कि उसी समय यह नजदीक के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस हादसे में प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह की मौत हो गयी। यह हादसा करीब दस बजे के आसपास की बताई जारी है.विमान के हादसे होने की वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
युवा महोत्सव में दिखेगी ग्रामीण प्रतिभाओं की झलक 12 से जनवरी से रायपुर में होगा आयोजन https://t.co/g5G1QkpaQc via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 3, 2020