महासमुंद: जिला वनोपज सहकारी संघ की बैठक अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें तेंदूपत्ता वर्ष 2020 सीजन में शाखकर्तन कार्य व शाखकर्तन कार्यशाला के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बसना, मोहनमुड़ा, राजासेवैया व बढ़ाईपाली में तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्व प्रबंधकों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि इस साल तेंदूपत्ता संग्रहण काल के पूर्व शाखकर्तन का कार्य व प्रशिक्षण संग्रहण क्षेत्रों में 15 फरवरी से 15 मार्च की अवधि में संपादित किया जाएगा। इस साल शाखकर्तन कार्य को एक विशेष अभियान के रूप में संपादित करने का फैसला लिया गया है.
http:महिला अधिकारियों को सेना में स्थाई कमीशन देने का निर्देश
जिससे सही समय पर सही तकनीक से अधिक से अधिक क्षेत्र में शाखकर्तन का कार्य संभव हो सके और आने वाले वर्ष में भी संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। शाखकर्तन का कार्य संबंधी कार्य फड़ प्रभारी व फड़मुंशी के मार्गदर्शन में संपन्न किया जाएगा और पोषक अधिकारी एवं समिति प्रबंधक द्वारा किए गए कार्यों के निपरीक्षण करने के बाद ही गुणवत्तायुक्त कार्य की संतुष्टि होने पर शाखकर्तन कार्य का भुगतान करेंगे। शाखकर्तन ऐसे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए जहां तेंदूपत्ता की झाड़ियों का घनत्व अधिक है.
http:ओलिम्पिक में राज्य के खिलाडियों द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ रूपये
जिन क्षेत्रों में शाखकर्तन किया जाना है वहां व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा संबंधित ग्राम पंचायतों, वन समितियों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों को भी अवगत कराई जाए। बैठक में प्रबंध संचालक मयंक पांडे, उप प्रबंध संचालक अरूण तिवारी, जिला लघुवनोपज सहकारी संघ के उपाध्यक्ष रामजी ध्रुव, सदस्य बसंत सिन्हा, अमर नाग, कस्तूरी बाई ध्रुव, राधिका सिदार, भागीरथी मारकंडे, दुरपत सिदार, धनेश्वर चैहान, सेतकुमार कानूनगो, मनोहर सिंह खाखा उपस्थित थे.
महाकाल एक्सप्रेस बोगी नंबर बी-5 में सीट नंबर 64 देवों के देव… के लिए आरक्षित https://t.co/g6TBk9MRUw via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020
चीन से लौटे 406 व्यक्तियों के कोरोना वायरस के सैंपल निगेटिव मिले,चरणबद्ध तरीके से होगी छुट्टी https://t.co/z4ePd5F2PK via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020