बागबाहरा से पारस सांखला
बागबाहरा. विकास खण्ड बागबाहरा से 20 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत छुईहा आश्रित ग्राम फीरगी के बीच में नाला है इस नाला पर पुल का अभाव आज तक बना हुआ है इस नाला पर पुल बनाने किसी भी सरकारों ने ध्यान नहीं दिये।
अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ के अनेक नेता मंत्री सांसदों ने पुल बनाने की घोषणाएं की पर पुल निर्माण करने किसी ने भी प्रसाशनिक स्वीकृति नहीं दिला पाये।छत्तीसगढ़ सरकार ने तो दो बार बजट मे भी शामिल किया पर धन राशि देने मे पिछे हट गये कांग्रेस और भाजपा की सरकार विकास के बडे बडे दावे करते रहे है इनके विकास के दावे की पोल यह नाला बयां कर रही है
https;-शाहीन बागः वार्ताकारों ने सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी
आप ग्रामीण अंचल मे जितना भी विकास की ढिंढोरा पीटें उससे कोई मतलब नहीं नागरिकों के लिए आवागमन के लिए अच्छी सडक मार्ग न हो पढाई के लिए अच्छे स्कूल और शिक्षक होना जरूरी है तो स्वास्थ्य के लिए अच्छे अस्पताल और डाँक्टर हो तभी विकास की चर्चा होगी रंगमंच सामुदायिक भवन बना देने से विकास नहीं हो जाता।इस क्षेत्र के अनेक ग्राम के नागरिकों को आवागमन करने मे असुविधा हो रही है सुगम यातायात के लिए नाला मे पुल निर्माण की मांग करते करते थक गये पर किसी नेता मंत्री ने इस समस्या से छुटकारा देने का कोई प्रयास ही नहीं किये यदि ईमानदारी से काम किया होता तो वर्षों पूर्व नाला मे पुल बन गया होता।क्षेत्रीय नेताओं तथा शासन के अनदेखी के चलते इस क्षेत्र के लोगों को नारकीय जिंदगी जिने विवश होना पड रहा है।
https;-शाहीन बागः वार्ताकारों ने सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी
उल्लेखनीय है की छुईहा के बगल मे एक गांव चौक बेडहा,है इस गांव को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए भुरकोनी नाला में भारीभरकम लागत से पुल का निर्माण कराया गया परंतु दर्जनों गांवों को जोडने वाला मार्ग जिस रास्ते मे हजारों लोगों का आना जाना होता है उस मार्ग पर सरकार और प्रशासन का ध्यान नहीं दिया जाना शर्मनाक ही नहीं निंदनीय है।
https;-सम्पूर्ण भारत का 25 फरवरी, 2020 का मौसम पूर्वानुमान
पीएम नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को किया संबोधित https://t.co/wzdHpuTuST via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 25, 2020