झारखंड राज्य पलामू के चुकरू गांव के स्थानीय लोगों का दावा है कि पीने के पानी में फ्लोराइड की मौजूदगी से गाँव के लोगों में शारीरिक अक्षमता बढ़ रही है. कम ऊम्र में ही लोग बुढापे जैसा जीवन जी रहे है गाँव के सभी लोगो में शारीरिक कमजोरी है.
https;–पीएसएलवी-सी 47 ने 14 अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया
चुकरू गांव के राजेश्वर पाल एक ग्रामीण कहते हैं, “दूषित पानी हमारी हड्डियों और दांतों को नुकसान पहुंचाता है। कई युवा अपनी शारीरक कमजोरियों की वजह से जान गंवा चुके हैं”राजेश्वर पाल: हम पिछले 25 सालों से इस गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. गाँव में कोई भी 50 साल से ऊपर का नहीं है. मैं 69 वर्षीय हूं और मैं यहां का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हूं. सरकार ने हमें जगह छोड़ने का सुझाव दिया है लेकिन हम सभी विकलांग हैंइस जगह को छोड़कर हम कहीं और कैसे जा सकते है और दुसरे जगह जाने पर क्या हमारी जान बच सकती है? झारखंड
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659