चीन से लौटे 406 व्यक्तियों के कोरोना वायरस के सैंपल निगेटिव मिले,चरणबद्ध तरीके से होगी छुट्टी

दिल्ली के ITBP कैंप में रखे गए चीन से लौटे सभी 406 व्यक्तियों के कोरोना वायरस के सैंपल निगेटिव पाए गए, जिन्हें कल से चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी।दिल्ली के आईटीबीपी केंप में रखे गए करोना वायरस के संदिग्ध 406 मरीज की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया गया है।

https;-पुलिस की टीम को पांच लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की गृहमंत्री ने

 

सभी लोगों को सोमवार से चरण बद्ध तरीके से उनके घर रवाना कर दिया जाएगा। इन मरीजों में 7 लोग मालदीव के भी रहने वाले हैं। सरकार ने उन्हें भी छुट्टी देने का फैसला किया है। मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत पुरी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, इन सभी लोगों को सरकार चीन के वुहान शहर से लेकर आई थी जो कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित शहरों में से एक था।आईटीबीपी केंप में भर्ती लोगों ने सरकार और आईटीबीपी का शुक्रिया अदा किया है।

https;-एअरपोर्ट पर तैंनात CISF के जवानो ने CPR कर एक यात्री की बचाई जान

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST