चीतल शिकार प्रकरण;- अब तक कुल 6 आरोपी हुए गिरफ्तार,संलिप्त वनकर्मी की सरगर्मी से तलाश

फ़ाइल फोटो

पिथौरा/बारनवापारा-3 वन्य प्राणी चीतलों के शिकार के मामले में एक भगोड़ा आरोपी को वन विभाग के अमले ने पटेवा में बस से उतरते समय अपनी गिरफ्त में ले लिया है उक्त आरोपी चीतल शिकार के प्रकरण में मुख्य मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त था तथा घटना के बाद से फरार हो गया था जिसे मुखबीर की सूचना पर वन अमलो को पकड़ने में सफलता मिली है अब तक उक्त प्रकरण में छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं अब भी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा वह भी शीघ्र पकड़े जाने की जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चन्द्राकर ने दी है।

https;-1300 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त,एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया भंडाफोड़

फ़ाइल् फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानेश्वर उर्फ राधे घटना के बाद से फरार था वन विभाग इसे पकड़ने कुछ जगह छापेमारी भी की थी किंतु उक्त स्थान पर वह नहीं मिला।तलाश में मुखबीर भी लगाए गए थे मुखबिर से सूचना मिली की अभी रायपुर में है तथा आने वाला है वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे पकड़ने घेराबंदी की वह रायपुर से बस में सवार होकर वह पटेवा जैसे ही पहुंचा बस से उतरते ही उसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया एवं बारनवापारा मुख्यालय लेकर आए जहां पूछताछ की गई इसे भी चीतल के शिकार प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है परिक्षेत्र अधिकारी चंद्राकर ने बताया कि दो अन्य भगोड़े आरोपियों में से एक पटेवा निवासी अरशद खान कोठारी परीक्षेत्र के अंतर्गत खरगोश शिकार प्रकरण से भी जुड़ा हुआ है तथा उसकी अभी भी पेशी चल रही है।यह मामला लगभग 6 माह पूर्व का है शिकार व्यापार की नियत से मांस बेचने के लिए किया गया था इसमें अन्य गिरोह के शामिल होने से नकारा नहीं जा सकता।

https;-दूसरे के नाम से टोकन कटा कर धान खपाने की तैयारी में,पकड़ा गया तो धान छोड़कर भागा-

अभ्यारण्य अन्तर्गत बार नवापारा परिक्षेत्र के गत दिनांक 7 व 8 दिसम्बर की मध्यरात्रि में चीतल शिकार प्रकरण में अब तक तीन मुख्य आरोपियों सहित दो अन्य सह अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम रायपुर से बस से आ रहे इस मामले के एक और मुख्य आरोपी थानेश्वर उर्फ राधे उर्फ थन्नू ग्राम बार निवासी भी पकड़ा गया। इसे मिला कर अब तक चीतल शिकार के कुल छःआरोपी को अपने गिरफ्त में लेने में वन विभाग ने सफलता हासिल कर ली है।जिसमें चार मुख्य अभियुक्त के साथ दो सहयोगी आरोपी बताया जा रहा है।

https ;अनोखी शादी:- दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला में फूलों की जगह पहनाया……

 

हमसे जुड़े :-