Home छत्तीसगढ़ खरीफ सीजन से पहले किसानों को मिली खुशियों की साैंगात

खरीफ सीजन से पहले किसानों को मिली खुशियों की साैंगात

7FC94B95299729D88B515D5DFA0094C5

रायपुर-राज्य में खरीफ सीजन से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् राशि की पहली किश्त उपलब्ध कराई गई। योजना के तहत् किसानों को बोनस राशि चार किस्तों में उपलब्ध कराई जानी है। राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इस राशि से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

राज्य के मुंगेली जिले के किसान भी बड़ी संख्या में इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। लाभान्वित किसानों में जिले के किसान चंद्रप्रकाश अनंत भी है, जिन्हे प्रथम किस्त की राशि मिली हैं और इस राशि से उन्होंने अपनी खरीफ फसल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी हैं। मुंगेली विकासखंड के ग्राम फंदवानी के 60 वर्षीय चंद्रप्रकाश अनंत के लिए भी यह योजना किसी वरदान से कम नहीें है।

कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीनों से काम-धन्धा ठप्प पड़ा था। ऐसे समय मे परिवार का पालन-पोषण ही बड़ी कठिनता से हो रहा था। ऐसे में खरीफ फसल की तैयारी करना असंभव था। इसी दौरान राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ होते ही उनके खातें में प्रथम किस्त की राशि 19 हजार  रूपए प्राप्त हुआ। राशि मिलने से खरीफ फसल हेतु खेत की तैयारी व खाद-बीज खरीदने के लिए कॉफी सहायता मिली हैं।

उन्होने बताया कि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खरीफ फसल के उपरांत 90 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बिक्री किया था। उक्त धान की राशि पहले ही भुगतान हो चुका है। अब राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बैंक खाते के माध्यम से प्रथम किस्त के रूप में भुगतान किया है, यह राशि सही समय में मिलने से वे बहुत प्रसन्न है, उन्हांेने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया हैं।

हमसे जुड़े;-

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU