Home छत्तीसगढ़ महासमुंद कोविड अस्पताल में कोरोना की जांच सुविधा उपलब्ध

कोविड अस्पताल में कोरोना की जांच सुविधा उपलब्ध

महासमुंद कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल की शुरूआत करने के बाद अब जल्द ही कोविड-19 के उपचार में एक और सुविधा जुडी

4306101_2670690

महासमुंद- महासमुंद जिला मुख्यालय में कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल की शुरूआत करने के बाद अब जल्द ही कोविड-19 के उपचार में एक और सुविधा जुड़ने जा रही है। जुलाई माह के पहले सप्ताह से जिले के कोरोना संदिग्धों और संक्रमित मरीजों दोनों की जांच जिला स्तर पर ही की जा सकेगी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 27 जून 2020 को गोवा की अनुबंधित कंपनी ने जिला चिकित्सालय महासमुंद के कोविड सेक्शन में एक नग ट्रू-नाॅट मशीन इंस्टाल की है। जिसकी क्षमता प्रतिघंटा चार नमूना जांच करने की है। यह सुविधा शुरू होते ही कोरोना के नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे जाने की बाध्यता भी समाप्त हो जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एक और ट्रू-नाॅट मशीन भी लगाई जाएगी। जिसके बाद नमूने जांचने का काम दो-गुना रफ्तार से किया जाना संभव हो सकेगा। इस दौरान सिवल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने मशीन इंस्टाल करने वाले कलकत्ता के इंजीनियर शुभादीप शीत से उपयोग संबंधी पूरी जानकारी ली

साथ ही यह बताया कि वर्तमान में जिले के पैथोलाॅजी स्टाफ और चुनिंदा लैब तकनीशियनोें को आईआरएल रायपुर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभाग ने जुलाई माह के पहले हफ्ते से कोविड-19 के सैंपल जांच करने के लिए तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। मशीन इन्स्टाॅलेशन के समय कोरोना में ड्यूटीरत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी-कर्मचारियों में जिला कार्यक्रम समन्वयक उत्तम श्रीवास, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर  विनय नाग, मैडिकल लैब टैक्नोलाॅजिस्ट उमेश ठाकुर एवं एसटीएलएस अरविंद सिदार ने उपस्थित रह कर जांच संबंधी डेमो का पूर्वाभ्यास किया।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-