महासमुन्द: धमतरी जिला जोन माहेश्वरी सभा के द्वारा होली पर्व पर आयोजित नेपाल पशु पतिनाथ की यात्रा को कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा रोक लगाने के बार स्थगित कर दिया गया है।उक्ताशय की जानकारी देते हुये माहेश्वरी सभा धमतरी जिला जोन के अध्यक्ष किशन सारडा राजिम, मंत्री आनन्द द्वाराकानी आरंग, सगंठन मंत्री ताराचन्द चाण्डक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुलचन्द लठ्ठा ने संयुक्त जानकारी में बताया कि होली पर्व पर छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आश्वासन के बाद जिला जोन के द्वारा पशुपतिनाथ (नेपाल) की यात्रा कार्यक्रम तैयार तीन माह पूर्व किया गया था.
http:कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारी इस बार भोरमदेव हर्बल गुलाल से खेलेगे होली-
छ.ग. प्रदेश से माहेश्वरी समाज के 170 लोग यात्रा में जाने वाले थे। जिनका रेल्वे से आरक्षण हो गया था। सभी की पुरी तैयारी यात्रा को लेकर हो गयी थी। 5 मार्च से 12 मार्च सात दिवसीय यात्रा को लेकर सभी बडे़ उत्साही थे। 5 मार्च को रायपुर नवतनवा एक्सप्रेस से रवाना होने वाले थे। यात्रा के दौरान 10 मार्च को जनकपुर में फूलों की होली का आयोजन रखा गया था। इस यात्रा में बस्तर क्षेत्र गीदम, कोन्डागांव, जगदलपुर, कांकेर, धमतरी, महासमुन्द, रायपुर, दूर्ग, राजनादंगांव, डोंगरगांव, साजा सहित प्रदेश के सभी जगहो से माहेश्वरी समाज के लोग थे। महासमुन्द प्रदेश से भी यात्रा में शामिल होने वाले थे। सभी को यात्रा स्थगित होने से मायुसी हुई है। स्थानीय महासमुन्द माहेश्वरी समाज से 10 लोग जाने वाले थे.
http:बजट में महासमुंद को करोड़ों की सौगात विधायक ने जताया प्रदेश के मुखिया का आभार
धमतरी जिला जोन माहेश्वरी सभा के उक्त पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के चलते नेपाल यात्रा को स्थगित करने पर खेद व्यक्त करते हुये यात्रा में शामिल लोगो से छमा मांगा है तथा यह भी बताया कि नेपाल माहेश्वरी समाज के प्रमुख रमेश तापड़िया व पूर्व अध्यक्ष नेपाल के जय किशन सारडा से फोन पर चर्चा कर जानकारी ली गई उन्होने भी कहा कि इधर भी कोरोना वायरस का प्रकोप है तथा सीमा पर यात्रा को लेकर रोक लगी हुई है तथा भारत सरकार ने भी सीमा पर रोक लगा दी है तथा सरकार ने भी न जाने की अपील की है। इन सब कारणों से यात्रा को स्थगित किया गया.
जानिए किस राज्य में होने वाली है भारी बारिश; हेलस्टॉर्म का अलर्ट,फसलों को हो सकता है नुकसान https://t.co/xc1pbPAxeU via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 4, 2020
पीएम मोदी ने की कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की गहन समीक्षा https://t.co/KMJuQ2l4z6 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 4, 2020