देहरादून: केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) में दो दिनों से लगातार बर्फबारी (Snowfall)हो रही है. जिसके कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य (Reconstruction work)ठप पड़ गये हैं. बर्फबारी के कारण वहां पर ठंड (Cold)भी बढ़ गई है.शीतकाल(Winter) के दौरान केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है.
https;-नसबंदी ऑपरेशन के बाद फर्श पर लिटाया महिलाओं को,दिए जांच के आदेश
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)में पुलिस के जवानों के अलावा विभिन्न निर्माणाधीन संस्थाओं के मजदूर(Laborers under construction) रह रहे हैं, लेकिन उन्हें बर्फबारी के बाद ठंड का सामना करना पड़ रहा है.मंगलवार सुबह से ही केदारनाथ में मौसम खराब हो गया.मंगलवार शाम से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)में बर्फबारी शुरू हो गई. केदारनाथ धाम में दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. जिसके बाद केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य (Reconstruction work) भी प्रभावित (influenced )हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ के अलावा निचले इलाकों में बारिश (rain)होने से ठंड बढ़ गई है. लोग अब अलाव का सहारा(Bonfire support) लेने के लिये मजबूर हो गये हैं.
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659