दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए.दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार कलारी में कल देर रात एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कपड़ा गोदाम में रात करीब 12:30 बजे आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह गोदाम इलाके की एक तंग गली में था जिसकी वजह से आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को काफी दिक्कतें आईं।
निर्वाचन 2019 :तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 निलंबित- https://t.co/FpJM8Hqz7Z via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 23, 2019
धान खरीदी में गड़बड़ी खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर भेजे गये जेल- https://t.co/4Y6PmhI2Md via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 23, 2019