ऑयल मिल में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की वाहने पहुची

साभार ANI

आंध्र प्रदेश: पूर्वी गोदावरी जिले के पीरारामचंद्रपुरम गांव में श्रीचक्र ऑयल मिल में आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की वाहने घटना स्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है इस आगजनी की घटना में किसी  के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

आग लगी मिल से निकले वाले धुए को दूर से आसानी से देखा जा सकता है घटना स्थल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद है मिल में आगजनी की सुचना पा कर मिल प्रबन्धक व् उसके कर्मचारी मौजूद है.इस आगजनी से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसका पता नही लग पाया है.

 

 

हमसे जुड़े :-