ईरान में भूकम्‍प 9 की मौत,21 लोग हुए घायल

Van: Houses are reduced to rubble after an earthquake hit villages in Baskale in Van province, Turkey, at the border with Iran, Sunday, Feb. 23, 2020. Turkish Interior Minister Suleyman Soylu said seven people killed and several other wounded with more people under debris. AP/PTI(AP2_23_2020_000091B)

ईरान में तुर्की की सीमा से सटे उत्‍तर-पश्चिम इलाके में आज सुबह 5 दशमलव सात तीव्रता वाला भूकम्‍प आया। इसमें 9 लोगों की मौत हुई है। तुर्की की समाचार एजेंसी ने वहां के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के हवाले से बताया है कि भूकम्प से 21 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 8 की हालत चिंताजनक है।

https;-राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन के समापन सत्र को किया संबोधित

अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकम्‍प का केन्‍द्र ईरान की सीमा से दस किलोमीटर भीतर हबश-ए-ओल्या गांव में था। यूरोपीय भूमध्‍य भूकम्‍पीय केन्‍द्र ने बताया कि यह 5 किलोमीटर की गहराई में था। ईरान की आपात सेवा के अनुसार पहाड़ी कोतूर क्षेत्र में 75 लोग घायल हुए हैं। 43 गांवों में एक हजार से अधिक इमारतों को नुकसान हुआ है। इस दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के लिए सहायता दलों को रवाना किया गया है। इस इलाके में चार दशमलव चार तीव्रता वाले कई और भूकम्‍प दर्ज किये गये।

https;-हांस्य का बौछार देने 10 मार्च को झांइ झिपिंग का आयोजन-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST