उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की अलसुबह कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में तड़के करीब तीन-चार बजे रानीखेड़ा गांव के पास एक पाइप लदी यूपी 84 एन- 1939 नम्बर की डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच आगरा की ओर से बिहार जा रही करीब 50 यात्रियों से भरी यूपी 53 ईटी-7809 नम्बर की बस सड़क पर बिखरे पाइप से अनियंत्रित हो डीसीएम से टकराई फिर डिवाइडर की जाली तोड़ कर पलट गई।
इसी बीच दो कार भी आपस मे टकरा गई।एक बस और कार के बीच हुई टक्कर में जोरदार टक्कर होने पर कम से कम 12 लोग घायल हो गए जिसके बाद तीन और वाहन बस आपस में टकरा गए जिससे बीएस में आग लग गइ. घायल को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया है।बताया जाता है कि बस में 50 यात्री थे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाया
https;–राजधानी में लगेगा युवाओं का महाकुंभ, तैयारी युद्ध स्तर पर जारी-
आईजी (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल का इस बारे में बताया कि यात्रियों के शव बुरी तरह से जल चुके हैं, उनकी हड्डियां बिखरी हुई हैं, इसलिए केवल डीएनए टेस्ट से ही मौत का आंकड़ा तय किया जा सकेगा। 8-10 लोगों के प्राइमा फेशियल बस में लग रहे हैं, लेकिन नुकसान इतना व्यापक है कि हताहतों की संख्या केवल डीएनए परीक्षण के माध्यम से निर्धारित की जा सकती है.
बस में लगभग 45 लोग सवार थे। 25 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 12 मेडिकल कॉलेज तिर्वा में और 11 जिला अस्पताल में भर्ती हैं; 2 लोग पूरी तरह से सुरक्षित थे और उन्हें घर भेज दिया गया था। 18-20 लापता हैं, हो सकता है कि वे मर गए लेकिन यह अभी तक निश्चित नहीं है
छेरछेरा मांगने गांवों में टोली के साथ पहुंचे विधायक व् दी छेरछेरा पर्व की बधाई https://t.co/68DxWwF2mj via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 10, 2020