अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प इस महीने के अंत में दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रीशम ने कल वाशिंगटन में बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को भारत यात्रा पर होंगे।
https;-92 वें ऑस्कर अवॉर्ड में “पैरासाइट” ने जीता सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार
दिल्ली के बाद वे अहमदाबाद भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोन पर बातचीत हुई है। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच प्रगाढ़ संबंधों का उल्लेख करते हुए भारत-अमरीकी कार्यनीतिक भागीदारी और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।द्विपक्षीय व्यापार विवाद और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था सहित कई मुद्दों को देखते हुए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
https;-मुंबई में 1993 में हुए बम ब्लास्ट का आरोपी मुनाफ हलारी मूसा गिरफ्तार
यात्रा से पहले ट्रम्प प्रशासन ने महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अगले वित्त वर्ष में डेढ़ अरब डॉलर के बजटीय आवंटन का प्रस्ताव किया है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र को चीन के प्रभाव से मुक्त करना है।व्हाइट हाउस ने बजटीय प्रस्ताव में कहा है कि विश्व की आधी आबादी और तेज़ गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों का हिंद-प्रशांत क्षेत्र, अमरीका की सुरक्षा और दीर्घकालिक आर्थिक हितों के लिए महत्वपूर्ण है।अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दो बार 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आए थे।
https;-एससी/एसटी संशोधन एक्ट पर लगी सुप्रीम कोर्ट की मुहर
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST