Home छत्तीसगढ़ झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की...

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

"किसान-मजदूरों को पहली बार हो रहा एहसास, प्रदेश में है हमारी अपनी सरकार"

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

महासमुंद- झलप क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं व युवा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। किसानों और मजदूरों को पहली बार एहसास हो रहा है कि प्रदेश में हमारी अपनी सरकार है। इस क्रम में छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का अध्यक्ष भी ऐसे शख्स को बनाया गया है जो स्वयं एक किसान हैं, किसानी करते हैं और किसानों के दुःख दर्द को अच्छी तरह जानते हैं। महासमुंद क्ष्रेत्र से तीन बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता अग्नि चंद्राकर को यह महती जिम्मेदारी दिए जाने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं, वहीं युवा कार्यकर्ताओं में भी जोश है।

बिरकोनी में टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री से हुआ गैस का रिसाव,4 श्रमिक झुलसे

झलप क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए युवा कार्यकर्ताओं ने यहां छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। उनमें किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सीटू सलूजा, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोनू राज, जनपद सभापति हेमंत डड़सेना, झलप के सरपंच किशन कोसरिया, राजा खोसा, नरेंद्र कौशिक, हेमन्त बिहारी, किरण यादव, टीकम पटेल मौजूद थे ।

चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों व् पालकों ने मुलाकात की CMबघेल से

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

इनके अलावा युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री समीर खान, मुन्ना साहू, मुन्ना खान, जावेद खान, धर्मेंद्र डड़सेना, द्वारिका जोगी, पालेश्वर डड़सेना, चंदन साहू, सुशील ध्रुव, विक्रम ध्रुव, अमित ध्रुवंशी, चुनेश्वर कोसरे, कृष्णा यादव, मोइन रजा, गुलशन पांडे, लव ध्रुव, गजेंद्र साहू, अमन वस्त्रकार, तुषार दीवान, राजेश निराला, अमित बाघमारे, दीपक साहू, आदर्श कोसले, डायलेंद्र आदि युवा कार्यकर्ता शामिल थे।

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण

के सदस्य मोहित ध्रुव, दिव्येश चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

ढेलू निषाद, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, ममता चंद्राकर, जनपद सभापति सचिन गायकवाड़,

इदरीश भाई, पूर्व सरपंच गणेश ध्रुव, इमरान कुरैशी भी मौजूद थे।