महासमुंद-माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद के अध्यक्ष रवि साहू एवं सलाहकार ओमकार साहू के नेतृत्व में गौरव ग्राम भोरिंग के युवाओं ने रक्तदान कर माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति का गौरव बढ़ाया भोरिंग के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। रक्तदान के लिए युवाओ का कहना है कि इससे बडा और कोई दान नही इसके आगे कोई सेवा बड़ी नही है सभी युवाओ से निवेदन करते है हम ग्रामीण भोरिंग के युवा की सभी लोग इस नेक कार्य मे आगे आये और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करे ।
समिति के अध्यक्ष रवि साहू ने बताया कि मेरे एक फ़ोन से ही भोरिंग के युवाओं ने जागरूक हो गए है बहुत खुशी की बात है कि अब तक 50 से 60 युवाओं ने रक्तदान के लिए भाग के लिए है सभी युवा ने वादा किया है कि हर तीन माह बाद रक्तदान करेंगे।
इन्होने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालो में विक्की साहू ,हरीश साहू ,तारूण साहू, देवेंद्र ,रूपेश, अरुण ,लीलेश ,तिलक, संजय ,मनीष,वेदप्रकाश,दुलेश्वर, टोमेंद ,अभिनव ,तुलसी ,मोहन ,रिपन ,नुमेश ,आशोक,तोमन साहू सेन ,नागेश्वर ,जीतू ,पप्पू ,केशव ,नोमिस,भुपेन्द्र, प्रीतम ,तेजराम ,
महेश ,रमेश देवेन्द्रयादव ,परमानंद ,करण राकेश , दिनेश साहू, कोमल, शिव साहू,
कैलाश साहू ,महेन्द साहू ,लोकेश, उत्तम साहू ,योगेश साहू ,गज्जू साहू ,राजा,
संतु साहू, मुनेश साहू ,विशाल ,रूबेन्द सेन, नमो साहू ,
घनशयाम साहू आदि युवाओं ने रक्तदान किया ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/