Home छत्तीसगढ़ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही गई.

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

महासमुंद:- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला के समस्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर निरंतर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह निर्देशन में किया जा रहा है। 

इसी कड़ी मे बागबाहरा के कस्तुरबा बालिका छात्रावास में यह आयोजन किया गया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा एवं प्रशि0 डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सुरक्षा के उद्देश्य से यह विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए राष्ट्रपति कोविंद ने

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बालिका व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला

महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन महिला बाल एवं विकास विभाग मंत्री हुई शामिल

प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर द्वारा बालिकाओ को गुड टच बैड टच, डायल 112, पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई। महिला आरक्षक अन्नु भोई ने बालिका सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने ,थाना का मोबाइल नंबर दी व सेल्फ डिफेंस की महत्वपूर्ण ट्रिक की ट्रेनिंग भी दिये। उन्होंने ने समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही,साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने जीवन मे सफलता के छः मूलमंत्र बताये।【1- अनुशासीत जीवन, 2 -लक्ष्य की प्राप्ति, 3 -पूर्ण शिक्षा ,4- समय का सदुपयोग, 5- सकारात्मक सोच,6- नवजीवन】इन छः मूलमंत्र को जीवन मे अपनाकर सफलता प्राप्ति के लिये जागरूक किया। डीएसपी गरिमा दादर द्वारा बालिकाओ को प्रश्न उत्तर पूछा गया व पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम मे टी आई बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी, गिरीश साओढ़ ,

दिनेश कुर्रे, रमेश बाघ का स्टाफ का सहयोग मिला ।

इस आयोजन मे अधीक्षिका रक्षा साहू,समस्त शिक्षिकाएं व

अन्य कर्मचारी एवं छात्रावास की समस्त बालिकाओ  ने कार्यशाला का लाभ लिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द