महासमुंद. सुभाषनगर वार्ड क्रमांक 24 के सरस्वती राईस मिले के पीछे स्थित तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए वार्ड के पार्षद पवन पटेल की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जर्जर तालाब का निरीक्षण किया. पालिका अध्यक्ष की गुजारिश पर सुभाषनगर क्षेत्र के 5 पार्षदों ने अपने अपने पार्षद निधि से तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 1.50-1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
इस तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण में 05 पार्षदों में से वार्ड नंबर 22 के पार्षद लता संतोष यादव, वार्ड नंबर 23 के पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर , वार्ड 24 के पार्षद पवन पटेल, वार्ड नंबर 25 के पार्षद एवं सभापति संदीप घेाष तथा वार्ड नंबर 30 के पार्षद राजेश नेताम के पार्षद निधि से खर्च किए जाएंगे.
VC से कलेक्टर ने पालिकाध्यक्षों व् पार्षदों से की बात कोरोना जांच में आएगी तेजी
चुंगी क्षतिपूर्ति मद से महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को 68.40 करोड़ रूपए हस्तांतरित
पार्षद पवन पटेल की मांग पर पालिका अध्यक्ष ने तालाब से लगे बोर में तत्काल मोटर पंप लगाने की घोषणा की है. पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्ड 24 के पूर्व पार्षद लखन चंद्राकर घर के पास स्थित जर्जर विद्युत पोल को कोई जनहानि न हो इसे देखते हुए तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता मानकुंवर ध्रुव, जुगराज महानंद, सत्य सिन्हा, नन्द कुमार साहू, लखन चंद्राकर, राजा सोनी, बंदू नेताम, सोनीबई ध्रुव, प्रीतम बाघ, लखन, रामबती सिन्हा, सरिता चंद्राकर उपस्थित थे.
उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter: –DNS11502659
Facebook: –dailynewsservices